कुम्हारी कला से जुड़े लोगों का होगा पंजीकरण बहराइच















 

बहराइच । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित किये गये माटी कला बोर्ड अन्तर्गत मिट्टी के बर्तन, खिलौने एवं मूर्तियाॅ आदि बनाकर जीवकोपार्जन करने वाले कुम्हारों एवं कारीगरों को भविष्य में आधुनिक चाक, भठ्ठी व मिट्टी गूथने की मशीन उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए इच्छुक कुम्हार व कारीगर उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बहराइच में 27 जुलाई 2019 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।  
यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर कुमार दुबे ने बताया कि मिट्टी के कार्य से जुड़े लोगों को अपना नामांकन कराने के लिए आधार कार्ड, राशनकार्ड, फोटो, निवास व जाति प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक होगा। श्री दुबे ने बताया कि भविष्य में योजना का लाभ नामांकित व्यक्तियों/कारीगरों को ही मिलेगा। श्री दुबे ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की है कि ग्राम सभा के अन्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों की सूची उपलब्ध करा दें। ताकि उनका पंजीकरण कर उन्हें लाभान्वित किया जा सके।